Let’s travel together.

अक्षय तृतीया पर घर के दरवाजे पर बांधे इन पत्तों का तोरण, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा!

0 55

हिन्दू धर्म में वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जाएगा. इस दिन धन की देवी माता मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप घर के मुख्य दरवाजे पर आम और अशोक के पत्तों का तोरण यानि बंधनवार बांध सकते हैं. घर के मेन दरवाजे पर बंधनवार बांधना मां लक्ष्मी के स्वागतका प्रतीक होता है और ऐसे घर के लोगों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बनाए रखती हैं और जीवन किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होता है.

अक्षय तृतीया के दिन अगर आप कुछ आसान से उपाय करते हैं, तो आप पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इससे आपके जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं. इस साल अक्षय तृतीया तिथि का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:35 मिनट से लेकर दोपहर 12:15 मिनट तक रहेगा.

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आप अक्षय तृतीया के दिन आम या अशोक के पत्तों का तोरण बनाकर घर के मेन गेट पर बांध दें. ऐसी मान्यता है कि इससे लोगों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. इसके साथ ही धन की कमी भी दूर होती है. जिससे लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

आम के पत्तों का तोरण

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया के मौके पर घर के बाहर वृक्ष की पत्तियों से बने तोरण लगाना शुभ माना गया है. इसके लिए आप आम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आम के पत्तों को शुभ कामों में इस्तेमाल किया जाता है. आप दरवाजे के बराबर एक लंबा धागा लें और सुई की मदद से आम के पत्तों को माला की तरह या टांका लगाने की तरह पिरोते जाएं. आप चाहें तो इसमें बीच-बीच में गेंदा के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अशोक के पत्ते से बंधनवार

अशोक के पत्तों का बंधनवार भी काफी शुभ माना जाता है. आप घर से मुख्य द्वार पर इन्हें तोरण के रूप में लटका सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. आप थोड़े अशोक के पत्ते तोड़ लें और पत्तों को ऊपर की ओर से किसी धागे में बंधनते जाएं. आपको इसे लड़ी की तरह पिरोते जाना है. इसे आप दरवाजे पर लटका दें. ये दिखने में सुंदर लगता है और इससे घर की सुंदरता भी बढ़ जाती है.

तिजोरी में रखें ये चीज

लाइफ में तरक्की पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन यह उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन आप सोने के आभूषण या सिक्का खरीद सकते हैं और उसे उत्तर दिशा की ओर रख दें. इसके बाद दूसरे दिन इसे उठाकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है और आपकी तरक्की के द्वारा खुलते हैं. इसके अलावा जीवन में आने वाली बाधाओं से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811