Let’s travel together.

अयोध्या पीएम मोदी के लिए शुभ, हम फूलों के साथ करेंगे स्वागत- इकबाल अंसारी

0 16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. लोकसभा चुनाव के बीच वह पहली बार अयोध्या जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अयोध्या में पूरे जोर शोर के साथ तैयारी चल रही है. राम मंदिर को जबरदस्त तरीके से सजा दिया गया है. उनके दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. शाम करीब 7 बजे पीएम मोदी राम मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो होगा.

पीएम मोदी के अयोध्य दौरे से पहले अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम उनके आगमन से बहुत खुश हैं और हम चाहते हैं कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या में रैली सफल हो. पीएम मोदी के लिए अयोध्या शुभ है. हम फूलों के साथ अयोध्या में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

प्रधानमंत्री पर राम लला की कृपा बनी रहे- सत्येंद्र दास

वहीं, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री अयोध्या आ रहे हैं. साथ-साथ चुनाव का भी माहौल है. इस दौरान वो रोड शो करेंगे और राम लला के दर्शन करेंगे. राम लला की कृपा बनी रहे और जिस उद्देश्य से वे यहां आ रहे हैं उसकी पूर्ति हो. सबसे पहले वो दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद रोड शो करेंगे. मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह तक सजावट की गई है.

अयोध्या में 20 मई को मतदान

बता दें कि फैजाबाद के अयोध्या में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. प्रधानमंत्री लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. लल्लू सिंह ने साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार जीत हासिल की थी. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार उन्हें यहां से मैदान में उतारा है. रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो होगा. करीब दो किलोमीटर तक का रोड शो होगा. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 20 मई को फैजावाद सहित उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811