जबलपुर। अभिभावकों की शिकायत के बाद एक्शन मोड़ पर आए जिला प्रशासन ने दो दिन पूर्व सेंट अलायसियस स्कूल और स्टेमफील्ड स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। अब प्रशासन लिटिल वल्ड स्कूल और काइस्ट चर्च समेत शहर के पांच बड़े स्कूलों के खिलाफ मिली अभिभावकों की शिकायत पर सुनवाई करने जा रहा है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खुली सुनवाई आयोजित की है
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निर्देश के बाद सात मई को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खुली सुनवाई आयोजित की है। इसमें लिटिल वल्ड, काईस्टचर्च स्कूल की सभी शाखाओं सहित ज्ञान गंगा आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, सत्यप्रकाश स्कूल पोलीपाथर, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, चैतन्य टैक्नो स्कूल, नालंदा स्कूल धनवंतरी नगर से संबंधित शिकायतों की खुली सुनवाई होगी। इसमें विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य उपस्थित होकर शिकायतों पर उत्तर देंगे।
अन्य विद्यालयों से संबंधित सुनवाई आगामी तिथियों में रखी जाएगी
शिकायतकर्ता सुनवाई में उपस्थित रह सकेगें। अभिभावक यदि उक्त स्कूलों से संबंधित शिकायत करना चाहता है तो कलेक्टर, अपर कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के पास जमा कर सकते हैं। प्राप्त सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अन्य विद्यालयों से संबंधित सुनवाई आगामी तिथियों में रखी जाएगी।