‘EVM में गड़बड़ी न हुई तो 180 से नीचे सिमट जाएगी’, सहारनपुर में रोड शो के बाद प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन था. आखिरी दिन कांग्रेस महासचि प्रियंका गांधी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए EVM में गड़बड़ी होने का मुद्दा उठाया है.
प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में BJP बुरी तरह हारने वाली है और INDIA ब्लॉक देश में नई सरकार बनाने जा रहा है. प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान बीच-बीच में जनता को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने BJP सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ”आज जो सरकार में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सच के उपासक नहीं हैं, ये ‘सत्ता’ के उपासक हैं. BJP सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, ये सत्ता के लिए सरकारें गिरा सकते हैं, विधायकों को खरीदेंगे, अमीरों को देश की संपत्ति दे देंगे, यह हमारे देश की परंपरा नहीं है.”
‘180 सीटों पर सिमट जाएगी’
रोड शो के बाद जब एक मीडियाकर्मी ने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि BJP अपनी सीटें 400 पार बता रही है, आप INDIA को कितने सीटें आने का अंदाजा लगा रही हैं? इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “BJP किस आधार पर कह रही है कि उनकी 400 सीटें आ रही हैं, कोई चुनाव से पहले कैसे ये बात कह सकता है कि उनको कितनी सीटें मिल रही हैं, इसका मतलब तो ये हुआ उन्होंने पहले से ही कुछ EVM में गड़बड़ कर रखी है. मैं इतना कह सकती हूं अगर चुनाव में EVM में धांधली नहीं हुई तो ये लोग 180 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे.”
पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के लिए रोड शो किया. उनका रोड शो चिलकाना रोड पर गोल कोठी से शुरू होकर रायवाला, जेबीएस इंटर कालेज, कम्बोह का पुल, लकड़ी बाजार, रांघड़ पुल, कुतुबशेर से गुजरते हुए गुरुद्वारा रोड पर संपन्न हुआ.