Let’s travel together.
Ad

मिट गईं हार्दिक-रोहित के बीच की दूरियां? अब मुंबई इंडियंस IPL में करेगी धमाल!

0 37

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी का विवाद इस वक्त आईपीएल का सबसे चर्चित मुद्दा बना हुआ है. जब से हार्दिक को कप्तानी दी गई है दोनों के बीच एक दूरी भी नजर आई है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज भी वायरल हुए जिसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इसका सबसे अधिक नुकसान टीम को हुआ है. मुंबई अभी तक अपने तीनों मैच हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल पर सबसे नीचले पायदान पर है. लेकिन इस बीच टीम के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. MITV पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसे देखकर लगता है कि दोनों खिलाड़ियों के मतभेद खत्म हो गए हैं. अगर ऐसा हुआ तो मुंबई के प्रदर्शन में सुधार आ सकता है.

साथ नजर आए रोहित-हार्दिक

कई बार खिलाड़ियों की मानसिक और शारिरिक थकान को दूर करने लिए गेट अवे ब्रेक दिया जाता है. इस दौरान टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं. इससे खिलाड़ियों के बीच दोस्ती भी बढ़ती है. मुंबई इंडियंस ने भी अपने खिलाड़ियों ने को ऐसी ही छुट्टी दी थी. MITV पर रिलीज हुए एक वीडियो में रोहित और हार्दिक को ट्रिप के दौरान हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया.

हार्दिक ने ईशान को लगाया गले

मुंबई इंडियंस द्वारा जारी किए गए वीडियो में हार्दिक पंड्या बड़े ही गर्मजोशी से ईशान किशन को गले लगाते नजर आए. वहीं हार्दिक, बुमराह और ईशान कमर्शियल शूट के दौरान एक साथ दिखे, जहां ईशान हंसी-मजाक कर रहे थे. इसके बाद मुंबई की पूरी टीम ने एडवेंचर ट्रिप किया. इस ट्रिप पर खिलाड़ियों ने एक्वा एडवेंचर का लुत्फ उठाने के बाद शाम को संगीत का भी आनंद लिया.

मुंबई की टीम पहले भी कर चुकी है कमाल

गेट अवे ब्रेक के दौरान मुंबई के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी रिलैक्स नजर आए. साथ ही मस्ती मजाक करते भी दिखे. मन-मुटाव के बीच मुंबई के फैंस के लिए ये बहुत ही राहत वाली बात है. अगर वाकई में खिलाड़ियों में फिर से बॉन्डिंग हो गई है तो आने वाले मैचों में टीम के प्रदर्शन में सुधार देखा जा सकता है. हालांकि मुंबई अभी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर है. लेकिन इससे पहले भी टीम ने एक सीजन में पहले तीन या उससे ज्यादा मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. 2015 सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपनी शुरू के 4 मैच हार चुकी थी. फिर टीम ने कमबैक करते हुए न सिर्फ प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था बल्कि ट्रॉफी भी उठाई थी. ये भी बता दें कि सूर्यकुमार यादव भी टीम में वापसी कर रहे हैं. इससे टीम के मिडिल ऑर्डर को और मजबूती मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तीन दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन     |     हाई स्कूल के बच्चों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया     |     भोपाल-विदिशा NH 18 अब बनेगा फॉरलेन, सुखी सेवनिया, बालमपुर दीवानगंज सलामतपुर तक रोड बनने का प्रस्ताव हुआ पास     |     TODAY :: राशिफल रविवार 24 नवम्बर 2024     |     बुधनीउपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने उपचुनाव जीत दर्ज की     |     रात में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे कलेक्टर ने कहा मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा जो समस्या हो बताएं     |     शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 12वीं तक मिले बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बाल आयोग का प्रस्ताव     |     बेगमगंज न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्रों सहित विभिन्न कार्यो का हुआ लोकार्पण     |     बुधनी विधानसभा उपचुनाव एवं महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न     |     जर्ज़र हो चुके महेंद्रा काम्लेक्स तुडवाने का ठेका होने के  एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका जमींदोज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811