विदिशा। पावर इंजीनियर एंड इंप्लाइज एसोसिएशन ने बासौदा के जफर कुरैशी के मामले में सोमवार को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि जिले के महाप्रबंधक संपूर्णानंद शुक्ला के विरुद्ध लोकायुक्त की टीम ने झूठी एवं षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई की है। लोकायुक्त की इस झठी कार्रवाई से बिजली कंपनी के अधिकारियों में आक्रोश है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लोकायुक्त की ट्रेप टीम में शामिल समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मियों की 26 संदेहास्पद भूमिका की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।यदि कारवाही नही की गई तो 24 घण्टे का नोटिस देकर अनिश्चित कालीन
कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861