सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 अप्रैल को मनाया जाएगा महोत्सव
-मेले में लगभग 500 विभिन्न रोगों के रोगियों का किया जाएगा परीक्षण
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले आजादी अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में व्यवस्था जुटाने अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस मेले को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एसडीएम ने निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार सांची नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 अप्रैल को आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए आज स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रायसेन एसडीएम एलके खरे ने की। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ प्रदीपकुमार छलोत्रे, नायब तहसीलदार नियति साहू, नप के संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा, महिला बाल विकास की और से उनके प्रतिनिधि आयुष चिकित्सक डॉ दिलीप महेश्वरी, स्कूल शिक्षा विभाग की और से एवं केमेश्ट ऐशोसियन की और से सत्येन्द्र सोनी, लायंस क्लब के एच बी सिंह, मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके राय, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी राजश्री तिडके सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीबीएमओ डा राय ने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन के निर्देशानुसार विखं मुख्यालय पर आजादी अमृत महोत्सव मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में लगभग पांच सौ विभिन्न रोगो के रोगियों का परीक्षण किया जाएगा। इस मेले में रोगियों को आधार कार्ड से लिंक कर हेल्थ आई डी बनाई जाएगी।इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे और रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। वहीं एसडीएम श्री खरे ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस मेले के आयोजन के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नप अधिकारियों को पेयजल साफ सफाई व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंपलेट तथा फ्लेक्स बनाए जाए तथा प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे इस मेले का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी द्वारा शुभारंभ करने की संभावना है। मेले की व्यवस्था सांची अस्पताल परिसर में ही की जाएगी।