उज्जैन से हेमेंद्रनाथ तिवारी
उज्जैन के इंगोरिया थाना अंतर्गत चंबल नदी से करीब सो मीटर दूर ग्राम बुरावदा में झाड़ियों में मिली दो लाश के बाद आज उज्जैन पुलिस को एक लाश और मिली यह तीनों लाश एक ही परिवार की निकली तीन लोगों की निर्मम हत्या से उज्जैन सनसनी फैल गई।इंगोरिया थाना अंतर्गत कल झाड़ियों में मिली लाश पिपली नाका क्षेत्र की कॉलोनी हरिनगर निवासी 50 वर्षीय राजेश नागर और उनके लड़के 20 वर्षीय पार्थ की निकली लाश के पास मिले मोबाइल के नंबरों के आधार पर सुबह पुलिस का दल घर पहुंचा तो घर की पलंग पेटी में से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरोज नागर की लाश भी हाथ पैर बंधी हुई मिली ।
मृतक महिला राजेश नागर की मां है यह तीनों हत्या किसने की और क्यों की यह अभी अज्ञात है ।पुलिस की टीम तीनों हत्याओं के मामले को सुलझाने में लगी है घर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि यह परिवार ज्यादा किसी से मेलजोल और बातचीत नहीं करता था ।मृतक राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी ।परिवार के लोग ब्याज से रुपए देने का काम भी करते थे।फिलहाल पुलिस के सामने हत्या का कारण और हत्यारे कौन है यह अभी अज्ञात है ।