Let’s travel together.

ऋषभ पंत की 455 दिन बाद मैदान पर वापसी, पहले ही मैच में लिए 2 चौंकाने वाले फैसले

0 27

ऋषभ पंत आखिरकार लौट आए हैं, 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे में जख्मी हुआ ये खिलाड़ी पूरे 455 दिन बाद मैदान पर लौटा है. ऋषभ पंत की वापसी हुई पंजाब किंग्स के खिलाफ जिनसे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स चंडीगढ़ के नए मैदान पर भिड़ रही है. बता दें मैदान पर वापसी के साथ ही ऋषभ पंत ने कमाल का फैसला लिया जो आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलता है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जिन चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी वो चारों के चारों बल्लेबाज ही हैं.

टॉस गंवाने के बाद क्या बोले पंत

ऋषभ पंत ने शिखर धवन से टॉस जरूर गंवाया लेकिन उन्होंने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. उन्हें पिच अच्छी दिख रही है और इसके बाद उन्होंने अपने चार विदेशी खिलाड़ियों के नाम लिए. पंत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स और शे होप को रखा.

विकेटकीपिंग करेंगे पंत

ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी बल्लेबाजों को रखने के अलावा खुद विकेटकीपिंग का भी फैसला किया. बता दें सड़क हादसे के बाद पंत के दाएं पैर में काफी चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. पंत वैसे तो फिट हो चुके हैं लेकिन वापसी के साथ पहले ही मैच में विकेटकीपिंग को चुनना एक बोल्ड फैसला है. अब देखना ये है कि पंत इस मोर्चे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.

पंत के आंकडे़ हैं कमाल

ऋषभ पंत की बात करें तो उनके आईपीएल में आंकड़े कमाल के हैं. नंबर 4 पर खेलने वाला ये खिलाड़ी 98 मैचों में 34.61 की औसत से 2838 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है. पंत के बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक निकला है. पंत पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से बाहर थे लेकिन इस बार वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर दिल्ली कैपिटल्स को खिताब जिताना चाहेंगे. उनकी नजरें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी होंगी जिसके लिए टीम का सेलेक्शन होना अभी बाकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811