देवास। जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक लाश मिली है। शनिवार रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जिला वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल यूनिट आरसी भाटी को बुलवाया गया। मौके पर खूने लगे पत्थर भी मिले हैं, प्रथम दृष्टया पत्थर से सिर पर वार करके हत्या करना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने की बात कही है।
बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 साल के आसपास है। प्रारंभिक जांच के अनुसार शव करीब 24 घंटे पुराना होना प्रतीत हो रहा है। शव पर आधे कपड़े थे, शव पत्थरों के नीचे दबी स्थिति में मिला था।
पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है, डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर आगे धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, देवास जिले के थानों के साथ ही आसपास के जिलों के थानों में युवकों की गुमशुदगी संबंधी मामलों की डिटेल बुलवाई जा रही है।