हृदयगति रुकने से हुआ था बृजेन्द्र जाटव का निधन
रायसेन। गोवर्धन जाटव डिप्टी रेंजर के सुपुत्र एवं मनोज जाटव मध्यप्रदेश पुलिस के अनुज श्री बृजेन्द्र जाटव सीआरपीएफ का हृदयगति रुकने से दु:खद निधन हो गयाथा ।
जिनकी अंतिम यात्रा आज उनके निज निवास सिलवानी नगर के वार्ड 2 रेंज के पास जेल रोड से काठिया मंदिर के पास, इन्दिरा आवास कालोनी वाले शमशान घाट ले जाई गई ।जहाँ पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ