पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने इछावर में तेज गति से चल रहै है डंपर से हो रही घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन
अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर भेरूंदा हाईवे पर तेज गति से डंपर चलते हैं जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं यहां तक की कई लोग गंभीर घायल चुके हैं तो कोई मौके पर दर्दनाक हादसे में मौके पर ही काल के गाल हो जाता है इन्हीं सब घटनाओं को रोकने के लिए इछावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इछावर के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
गुरुवार को पूर्व विधायक श्री पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कांग्रेसजन रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कहा कि अत्याधिक तेज गति से चल रहे डंपरों की गति समिति करने हेतु कठोर कदम तत्काल उठाए जाए, जिससे यहां पर डंपर निर्धारित गति से चले और आमजनों का जीवन सुरक्षित रहे। इसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। लिहाजा अब क्षेत्र में हादसे बढ़ने की आशंका के बीच सड़क भी टूटेंगी। ओवरलोङ्क्षडग को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही सुस्ती व वाहन चालकों से मिलीभगत करने की शिकायतों के मद्देनजर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से इछावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवान टेल, नगर अध्यक्ष सादिक मेव, हरगोविन्द सिंह दरबार, मनोज परमार, घनश्याम मीणा आदि शामिल थे।