Let’s travel together.

एक तरफ डामरीकरण दूसरी तरफ सडक मे दिया गढ्ढा,क वाहन चालकों के उठाना पड़ रही परेशानी

0 10

देवेन्द्र तिवारी सांंची,रायसेन

नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग को गढ्ढों से छुटकारा दिलाने नवीन डामरीकरण कार्य चल रहा है तो इसी समय वाटर प्लांट कंपनी को अपनी पाइप लाइन को ठीक करने की याद आ गई तथा पाइप लाइन हेतु सर्विस रोड पर गढ्ढे खोद डाले जिससे भारी संख्या में वाहनों की दिक्कत उठाने पर मजबूर होना पड रहा है जिससे सडको पर जाम की स्थिति बनने लगी है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण ऐजेंसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन डामरीकरण कार्य शुरू कर दिया है इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को सर्विस रोड से चलाया जा रहा है ।उल्लेखनीय हैं कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार चौबीस घंटे छोटे बडे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है इससे नगर का वातावरण धूल मय हो चुका है तथा लोगों को सडको को पार करने बडी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं इस डामरीकरण से सडको की मियाद तो बढ ही रही हैं बल्कि सडको पहले गढ्ढों से छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ गई है जिससे वाहनों को सडको पर चलने की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा । परन्तु सर्विस रोडो के बीचोबीच वाटर प्लांट कंपनी द्वारा लगातार सर्विस रोडो पर गढ्ढे कर पक्की राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित सडको को तहसनहस करने का खेल जारी है ।

जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामरीकरण कार्य जारी है तभी वाटर प्लांट कंपनी ने भी सर्विस रोडो के बीचोंबीच गहरे गढ्ढे करना शुरू कर दिया है जिससे वाहनों का निकलना तो पूरी तरह बंद सा हो चुका है बल्कि पैदल चलने वाले भी मुश्किल उठाने मजबूर हो गए है पूर्व में भी कंपनी द्वारा सर्विस रोड पर बीजों बीच पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खुदाई कर डाली थी तथा खुदी मिट्टी डालने से अब लोगों को धूल के गुब्बारों की मार झेलने मजबूर होना पड रहा है इस ओर से जिम्मेदार बेखबर बने बैठे हैं जिसका खामियाजा जहाँ सडको पर चलने वाले वाहनों को भुगतना पड़ रहा है तो इन सडको से उडने वाली धूल से वातावरण तो पूरी तरह प्रदूषित हो ही रहा है बल्कि लोगो को इस उडने वाली धूल से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ गया है इस धूल से सबसे अधिक खतरा स्वांस दमे के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है ।प्रशासन को खबर लेने की फुर्सत नहीं दिखाई दे रही हैं ।जबकि सडको किनारे सरकारी दफ्तरों में भी धूल के गुब्बारो से अछूते नहीं रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811