Let’s travel together.

विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन 

0 69

 देवेन्द्र तिवारी सांंची,रायसेन

सांची के सभी पंद्रह वार्ड में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डा प्रभूराम चौधरी ने  सीसी रोड सुलभ काम्प्लेक्स नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत का भूमि पूजन किया ।इसके साथ ही नगर परिषद को दो पानी के टेंकर स्वीकृत किये एवं अन्य वार्ड मे विभिन्न निर्माण की मांग पर 70 लाख रुपए आवंटित करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा बबलू भैया भी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार आज नगर में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी ने नगर के सभी पंद्रह वार्ड में विकास हेतु लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण इनमें सीसी रोड सुलभ काम्लेक्स नाली निर्माण के विभिन्न निर्माण का भूमि पूजन किया ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा  वरिष्ठ नेता दातार सिंह मीणा उपाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, रघुबीर चौहान, सहित अनेक पार्षद उपस्थित रहे ।इस अवसर पर  डा चौधरी ने दो पानी के टेंकर देने की घोषणा भी की तथा सभी पंद्रह वार्ड में अन्य निर्माण की मांग पर 70 लाख रुपए अतिरिक्त आवंटित करने का आश्वासन भी दिया ।
वार्ड नं 15 मे वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति में हुआ सुलभ काम्प्लेक्स का भूमि पूजन
मुख्य चौराहे के निकट रिक्त शासकीय भूमि पर लगभग बीस लाख रुपये से अधिक राशि की लागत से डा चौधरी द्वारा भूमि पूजन किया गया ।इस भूमि पूजन मे खास बात यह रही कि वार्ड पार्षद की अनुपस्थिति चर्चित रही ।इस मामले में वार्ड पार्षद विवेक तिवारी की नाराजगी देखने को मिली ।जब वार्ड पार्षद श्री तिवारी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इस चौराहे पर जो अस्पताल के समीप है हमनें पार्क बनाने की मांग की थी परन्तु जिससे अस्पताल में मरीजों को बैठने उठने की सुविधा उपलब्ध हो सके परन्तु सुनवाई नहीं हो सकी एवं इस स्थान पर काम्लेक्स का भूमि पूजन कराया गया है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से यह हटाया जा सकता है जिससे सरकार की राशि को पलीता लग जायेगा इसके साथ ही हमें पूर्व से न तो कोई जानकारी दी गई न ही हमसे निर्माण के संबंध में किसी प्रकार की चर्चा ही हुई हमें भूमि पूजन के समय फोन पर सूचना दी गई इस मामले में जब हमने सीएमओ से बात की तो उन्होंने साफ कहा हमारी जानकारी मैं ही नही है । पार्षद तिवारी ने बताया कि हमें यह ही नहीं मालूम कि काम्लेक्स का कब प्रस्ताव पारित किया गया तथा कहां किया गया जबकि परिषद में यह प्रस्ताव रखा ही नहीं गया था इस प्रकार पार्षदों के साथ ही उपेक्षित रवैया अपनाया जाता रहा तो हमें मजबूर होकर त्याग पत्र भी दे सकते हैं ।इसी मामले में जब सीएमओ रामलाल कुशवाहा से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि हमने वार्ड पार्षद  को स्वयं एक दिन पहले भी फोन किया एवं भूमि पूजन के पूर्व भी फोन किया गया था इसके साथ ही हमनें कर्मचारी को भेजकर सूचना दी गई परन्तु पार्षद जी उपस्थित नही हो सके ।।बहरहाल जो भी हो माना जाता है नगर परिषद में एक वार्ड पर कांग्रेस काबिज है जबकि चौदह वार्ड पर भाजपा का कब्जा है परन्तु हमेशा की तरह इस बार भी एक ही परिषद में आपसी खीचतान किसी से छिपी नहीं है समय समय पर कांग्रेस पार्षद तो अपने अनदेखी का आरोप लगाते रहे है परन्तु भाजपा परिषद में नये पुराने भाजपा मे वर्चस्व का विवाद हमेशा से ही उजागर होता रहा है तथा यह परिषद गुटबाजी के चलते चर्चित होती रही है एक बार फिर इस भूमि पूजन मैं भी पार्षद की अनुपस्थिति कहीं न कहीं चर्चित हो रही है ।अंत में नगर के जनप्रतिनिधियों नागरिकों ने भी इन दिनों सांची को विदिशा मे मिलाने की चर्चा जोरों पर है डा चौधरी से सांंची को रायसेन मे ही रहने की मांग की तो डा चौधरी ने साफ साफ कह दिया कि सांची को किसी भी कीमत में विदिशा मे नही मिलने दिया जायेगा जबकि सांची को विदिशा मे मिलाने की चर्चा जोरों पर चल रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |     फल मंडी में दुकान की ड्रॉज से 1 लाख 14 हजार 7 सौ चालीस रुपए किए गायब:सीसीटीवी में कैद हुई घटना     |     सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का  एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया  सम्मान     |     ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     साँची विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती     |     बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन     |     पत्रकार वार्ता में बोले विधायक कुंवरगढ़ महोत्सव का होगा शुभारंभ     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811