कृष्ण कांत सोनी सियरमऊ रायसेन
सिलवानी थाना क्षेत्र के नगर और आसपास के गांवों में पिछले दो-तीन महीनों से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद अब तक चोरों पर कोई लगाम नहीं लग पाई है। इसी क्रम में रायसेन जिले के ग्राम पंचायत सियरमऊ में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोड़कर कीमती शासकीय सामान चुरा लिया।
घटना 2 और 3 सितंबर 2024 की रात की है। पंचायत भवन में लगे मुख्य ताले को तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और एलसीडी टीवी, वाई-फाई की बैटरी, इन्वर्टर, तीन बैटरियां और महत्वपूर्ण शासकीय रिकॉर्ड चोरी कर लिए। रोजगार सहायक विशाल नामदेव ने बताया कि घटना का पता सुबह 8 बजे चला, जब उन्होंने देखा कि पंचायत भवन का मुख्य ताला टूटा हुआ है। तुरंत इसकी सूचना सरपंच पति मनोहर रजक और कोटवार शिवराज आहिरवार को दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि कई शासकीय उपकरण और रिकॉर्ड गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। हालांकि, चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, और चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नगरवासियों और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन घटनाओं पर शीघ्र रोक लगाई जाए और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।