Let’s travel together.
Ad

तपती गर्मी में भी काशी में आरती की बुकिंग फुल… जानें से पहले पढ़ लें ये अपडेट

0 33

उत्तर प्रदेश के काशी में चुनावी माहौल का असर अध्यात्म पर भी देखने को मिल रहा है. काशी में महादेव के दर्शन के लिए अगले 15 दिनों तक मंगला और सप्तऋषि आरती की बुकिंग फुल हो गई है. देश भर से महादेव के दर्शन करने के लिए राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता काशी में पहुंच रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन और आरती को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ आम दिनों की तुलना में बढ़ गई है.

बाबा से चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए तमाम राजनेता आशीर्वाद लेने के लिए महादेव की नगरी काशी पहुंचे रहे हैं. भीषण गर्मी भी राजनेताओं को बाबा के धाम में पहुंचने से नहीं रोक पा रही है. गर्मी की तपती दोपहरी और हीट वेव का कहर वाराणसी में भी है, लेकिन बाबा के दर्शन के लिए भक्त उनकी नगरी में पहुंच रहे हैं.

आरती की बुकिंग हुई फुल

बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती से काशीवासियों के दिन की शुरुआत होती है. बाबा की मंगला आरती की भव्यता का आलम ये है कि देश ही नहीं दुनिया भर से सनातनधर्मी इसमें शामिल होने की कामना से काशी आते हैं. 16 से 31 मई तक बाबा की मंगला आरती के 250 टिकट पहले ही फुल हो चुके हैं. इसके बाद जून के महीने में तीन जून के टिकट भी पहले से बुक हैं. यही हाल बाबा की सप्तर्षि आरती का भी है. 31 मई तक सप्तर्षि आरती के भी टिकट फुल हैं.

इसके अलावा भोग आरती के टिकट 26 मई तक और शृंगार भोग आरती के टिकट 29 मई तक बुक हो चुके हैं. ऐसे में काशी आने वाले श्रद्धालुओं को अब जून में मंगला और सप्तर्षि आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा. रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु आरती के टिकट नहीं मिलने से निराश होकर लौट रहे हैं.

बाबा की होती है नियमित ये पांच आरती

मंगला आरती से शयन तक बाबा विश्वनाथ की पांच आरती होती है. बाबा की मध्याह्न भोग आरती दिन में 11:15 बजे से 12:20 बजे तक होती है. बाबा की सप्तर्षि आरती शाम को होती है. सप्तर्षि आरती का समय शाम को 6:45 बजे से 8:15 बजे तक होता है. रात्रि में शृंगार व भोग आरती के बाद बाबा विश्राम करते हैं. इसके लिए रात नौ बजे से 10:15 बजे तक का समय निर्धारित है. मध्याह्न भोग आरती की तरह ही रात्रि की भोग आरती की परंपरा निभाई जाती है. शयन आरती 10:30 बजे शुरू होती है और 11 बजे समाप्त हो जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल हाट में सेंट्रल बैंक के कलाकारों ने नए पुराने गीतों की दी प्रस्तुति     |     चुनाव विश्लेषण::बहनो को सरकारी नेग अब चुनाव जीतने का शर्तिया फार्मूला !अजय बोकिल     |     जर्ज़र हो चुके महेंद्रा काम्लेक्स तुडवाने का ठेका होने के  एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका जमींदोज     |     तीन दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन     |     हाई स्कूल के बच्चों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया     |     भोपाल-विदिशा NH 18 अब बनेगा फॉरलेन, सुखी सेवनिया, बालमपुर दीवानगंज सलामतपुर तक रोड बनने का प्रस्ताव हुआ पास     |     TODAY :: राशिफल रविवार 24 नवम्बर 2024     |     बुधनीउपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने उपचुनाव जीत दर्ज की     |     रात में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे कलेक्टर ने कहा मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा जो समस्या हो बताएं     |     सीएम राइज़ एस.जे.एल स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 76 वें स्थापना दिवस मनाया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811