भोपाल। हरदा में मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद भोपाल जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और पटाखा बाजारो की जांच शुरू कर दी है। राजधानी के हलालपुर स्थित थोक पटाखा बाजार में भी बुधवार को प्रशासन की टीम जांच करने पहुंची। इस दौरान बाजार में कई अनियमितताएं मिली।
एसडीएम आदित्य जैन एवं एसीपी निहित उपाध्याय की अगुआई में प्रशासन की टीम ने पटाखा बाजार में दुकान दुकान जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों में आग बुझाने के पर्याप्त प्रबंध नहीं मिले। कुछ व्यवसाइयों ने नए फायर एक्सटिंग्विशर आनन फानन में मंगा लिए थे। प्रशासन के अधिकरियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की जांच की। कुछ खराब उपकरण भी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। ताज पटाखा सेंटर नामक दुकान पर बिजली की फिटिंग खुली हुई थी। तार लटक रहे थे। अधिकारियों ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और फिटिंग को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए, ताकि शार्ट सर्किट जैसा कोई हादसा न हो।
बाजार में कोई दुकानों पर क्षमता से अधिक स्टाक मिला कुछ व्यवसायियों ने दुकान के पास ही गोदाम बना रखा था। जबकि व्यापारियों को यहां पर गोदाम की अनुमति नहीं है एसडीएम आदित्य जैन ने बताया कि निरीक्षण के आधार पर जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष दौलत राम सबनानी ने प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। सबनानी के अनुसार बाजार में व्यापारियों ने अपने स्तर पर सभी सुरक्षा प्रबंध किए हैं हरदा में लूज पटाखे बनाया जा रहे थे इसलिए हादसा हुआ, यहां पर हादसा होने की कोई आशंका नहीं है। प्रशासन की एक टीम ने ग्राम जमुनिया में पटाखा गोदामों में भी जांच पड़ताल की तथा स्टाक चेक किया।