देवास। शहर के ढांचा भवन क्षेत्र से एक पांच वर्षीय बालक के अपहरण का मामला सामने आया है। बालक को कोई अज्ञात महिला कपड़े दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ढांचा भवन निवासी शफीका बी सुबह काम करने के लिए फैक्ट्री गई थी। घर पर उनके दो बेटे थे। जब वे शाम को घर लौटीं तो छोटा बेटा पांच वर्षीय अरशान खान घर पर नहीं था। उन्होंने आसपास में तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।
बड़े बेटे ने बताया कि एक महिला और पुरूष उसे कपड़े दिलाने के बहाने लेकर गए हैं। महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। बच्चे की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। मंगलवार को पुलिस की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ करती रही। पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। मंगलवार देर शाम तक बालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी।