मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह क्षेत्र बुधनी से टिकट मिलने के बाद आत्म चिंतन मनन करने हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचे
लौटने के बाद जुटेंगे विधानसभा चुनाव की तैयारी में, एकांत में जाकर किया चिंतन और मनन
सीएल गौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा हाई कमान द्वारा उनके गृह क्षेत्र बुधनी सीट से उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया गया है, बुधनी से टिकट मिलने के पश्चात मध्य प्रदेश में पांचवी राजनीतिक पारी खेलने के उद्देश्य एवं आध्यात्मिक ऊर्जा अर्जित करने, आत्म चिंतन और मनन करने के उद्देश्य से तीर्थयात्रा पर जाने का निर्णय लिया जिसके तहत सीएम श्री चौहान सबसे पहले हरिद्वार पहुंचे इसके पश्चात वहां से सीधे ऋषिकेश पहुंचे वहां जाकर सभी देवस्थानों के दर्शन करने के पश्चात माता गंगा के दर्शन लाभ लिए । इसके साथ ही एकांत में चिंतन मनन किया वहां से बुधवार को वहां से लौट के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्य प्रदेश विधानसभा के होने वाले चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे । उनके गृह क्षेत्र बुधनी से लेकर मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में जी जान लगाकर उनके समर्थन में सभा लेंगे एवं प्रचार भी करेंगे ताकि भाजपा पार्टी की मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दिलाई जा सके । बताया जा रहा है कि राजनीतिक सामाजिक विषय को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचकर आत्म चिंतन किया है, इस बात की चर्चाएं पूरे मध्य प्रदेश में हो रही हैं हालाकि मुख्यमंत्री श्री चौहान जब से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं तभी से वह धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहते हैं कभी मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल तो कभी प्रदेश से बाहर के तीर्थ स्थल जाकर धर्म का लाभ उठाते है, परंतु विधानसभा चुनाव के चलते इस समय श्री चौहान का हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचना और वहां जाकर आत्म चिंतन मनन करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि तीर्थ यात्रा से लौटने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार का श्री गणेश करेंगे।