आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका नगर परिषद कल्याण महासंघ के पदाधिकारीयो ने नगरी कल्याण मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया
सी एल गौर
रायसेन। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुई मध्य प्रदेश नगर पालिका, नगर परिषद कल्याण महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जमुना सेन की मौजूदगी में आयोजित की गई, जिसमें 8 सूत्री मांगों को अति शीघ्र पूरा करने के लिए रणनीति बनाई गई इसके पश्चात सभी मांगों से मध्य प्रदेश के नगरीय कल्याण मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका, नगर परिषद कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जमना सेन ने बताया कि पूरे प्रदेश में नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर परिषद अध्यक्षों के हित में हमने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश के नगरी कल्याण मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लिए सोपा है, जिसमें हमारी प्रमुख रूप से जो मांगे हैं उनमें निकाय अध्यक्ष उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दो तिहाई से बढ़कर तीन चौथाई किया जाए साथ ही अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 3 वर्ष की समय सीमा तय की जाए, चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाई जाए, नगर परिषद अध्यक्षों के लिए अनुदान राशि दी जाए ताकि वह आम जानकी समय-समय पर सहायता कर सकें , इसके अलावा अध्यक्षों की स्वीकृति के बाद कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडा फहराने का अधिकार नगर पालिका अध्यक्षों को दिए जाएं क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष शहर का प्रथम नागरिक होता है, इसके साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के सभी अधिकार अध्यक्षों के अधीन किए जाएं। इस प्रकार से मांगे महासंघ द्वारा रखी गई है जिन्हें अति शीघ्र पूरा करने के लिए आग्रह किया गया है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपाल का नगर परिषद कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जमना सेन सहित अन्य पदाधिकारी में रविंद्र शिवहरे, बलदेव अग्रवाल, रविंद्र रघुवंशी, श्रीमती ज्योति बाला राठौर, अशोक श्रीवास्तव, संदीप लोधी, अनूप तिवारी, सुंदर विश्वकर्मा सहित महासंघ के अनेक पदाधिकारी मौजूदरहे।