Let’s travel together.

रायसेन जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर कक्ष की गिरी छत नर्सिंग ऑफिसर हुई घायल

0 43

– जर्जर भवन में संचालित की जा रही ओटी,पीआईयू की लापरवाही आई सामने

विनीत माहेश्वरी रायसेन

रायसेन जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की छत नर्र्सिंग ऑफिसर पर गिर जाने की वजह से नर्र्सिंग ऑफिसर घायल हो गई है। इस हादसे के बाद ऑपरेशन थियेटर में कार्य करने वाले चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

रायसेन जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर कक्ष परिसर में बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे जर्जर छत का हिस्सा नर्र्सिंग ऑफिसर श्रीमति ममता बाथरी पर गिर गया,जिससे नर्सिंग ऑफिसर के सिर में चोंंट आई है और फिर सिटी स्कैन किया गया। ओटी के स्टॉफ में बताया कि आए दिन इसी तरह का हादसा होने का खतरा बना रहा है,लेकिन इसके बाद भी ओटी को नवीन भवन में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। इससे पहले भी छत गिर चुकी है,लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


पीआईयू की लापरवाही आई सामने

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी द्वारा अथक प्रयास किए जाने के पश्चात अस्पताल का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है,लेकिन अभी भी नवीन भवन में कुछ छोटे छोटे कार्य बाकी रह गए है और उन कार्यों को किए जाने में में पीआईयू के अधिकारियों द्वारा मनमानी करते हुए लेटलतीफी की जा रही है,जिसकी वजह से जर्जर भवन में ओटी संचालित हो रही है,जिससे अस्पताल का स्टॉफ सहित मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस हादसे के बाद अब पीआईयू विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि 10 दिन के भीतर नवीन भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।


2 साल से भवन बनकर तैयार:-

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के भवन को बनकर तैयार हुए डेढ साल हो गए है,लेकिन कुछ ना कुछ छोटी छोटी खामियां को बताकर भवन को हैंड ओवर नहीं किया जा रहा है,जिससे जर्जर भवन में ह ऑपरेशन थियेटर,एसएनसीयू,प्रसूता वार्ड,पुरूष वार्ड को संचालित किया जा रहा है,जिससे हमेशा मरीजों की जान पर खतरा बना हुआ है। सूत्रों की माने तो जिस भवन में अस्पताल चल रहा है,उस भवन को जमींदोज कर क्रिटिकल यूनिट का निर्माण होना है,लेकिन पीआईयू के अधिकारियों की मनमानी की वजह से पिछले तीन माह से ठेकेदान भवन को खाली हो जाने का इंतजार कर रहा है।


इनका कहना है:-
:- पीआईयू को नवीन भवन हैंड ओवर किए जाने के लिए कई वार पात्राचार किया जा चुका है,लेकिन नवीन भवन हैंड ओवर नहीं किया है,जैसे ही नवीन भवन हैंड ओवर हो जाएगा वैसे ही ओटी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डॉ.विनोद सिंह परमार आरएमओ जिला अस्पताल रायसेन
– हमारा पूरा प्रयास है कि 10 दिन के भीतर नवीन भवन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।
सुरेश मिश्रा संभागीय यत्री पीआईयू

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811