Let’s travel together.

देवशयनी एकादशी 29 जून को 27 जून के बाद बंद हो जाएगी शादियां

24
 देवशयनी एकादशी व्रत इस बार 29 जून को गुरुवार को है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। देवशयनी एकादशी के बाद हिंदू धर्म में शादियां चार महीने तक नहीं होती हैं क्योंकि इस दिन चातुर्मास की भी शुरुआत हो जाती है। इस साल चातुर्मास पांच माह का होगा क्योंकि सावन मास में पुरुषोत्तम मास लग रहा है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक इस एकादशी से पहले, 27 जून, मंगलवार को शादी के लिए एक बड़ा मुहूर्त है। इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं।

27 जून को है भड़ली नवमी

हिंदू पंचांग के मुताबिक 27 जून को भड़ली नवमी है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस तिथि को बिना मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक कार्य करने की अनुमति होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से जब भगवान विष्णु शयनावस्था में चले जाते हैं, तब विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं।

तब भगवान विष्णु सोने से पहले नवमी तिथि भक्तों को अपने सभी शुभ कार्य करने के लिए देते हैं।

शुभ विवाह मुहूर्त

27 जून 2023, दिन मंगलवार

मुहूर्त: सुबह 5.25 मिनट से शाम 6.24 मिनट तक

नक्षत्र: हस्त

तिथि: नवमी

27 जून को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 25 से 28 जून तक बारिश का अलर्ट है। ऐसे में लोगों को खुले लॉन में यदि शादी के लिए बुकिंग कराई है तो सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान पहले से विशेष तैयारियां करते रखें ताकि ऐन वक्त पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     विधायक की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811