Let’s travel together.

पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा

0 78

 

2 लेपटॉप एवं सोने के 5,30,000 के जेवरात जब्त किये

 भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

7 जून को भोपाल निवासी फरियादी निर्मल जैन ने थाना शाहपुरा भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई जो चूनाभट्टी मे रहता है 31 जून को तीर्थ यात्रा के लिये परिवार सहित गये है इसी दौरान उनका सुना मकान देखकर किसी ने उसमें चोरी कर ली है उनकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 126/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। भोपाल शहर मे चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व माल मशरुका बरामद करने के संबंध मे पुलिस द्वारा दिशा दिए गए निर्देश के अनुसार मे पुलिस द्वारा मुखवीर तंत्र विकसित किया गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में घटना स्थल केआसपास के मकानो एवं रास्तो की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर फुटेज के आधार पर 20 जून को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सोसायटी मे चोरी के मामले मे प्राप्त फुटेज मे प्राप्त हुलिये का व्यक्ति कोलार तिराहा पर देखा गया है पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया एवं दोनो का नाम पता पूछा गया एवं चोरी के विषय में सख्ती से पूछताछ की उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया दोनो आरोपियो के कब्जे से 2 लेपटॉप एवं मामले मे चोरी गया सोने के जेवरात बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत 5,30,000 रूपये है प्रकरण के दोनों आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई एवं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811