रहवासियों की सेहत पर खतरा मंडराने की तैयारी
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन शहर के वार्ड 13 के अवन्तिका कॉलोनी के कॉलोनाईजर सुरेश दुबे की मनमानी एक बार फिर से उजागर हुई है।यहां जियो टावर के बाद एयरटेल मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाने की लगभग 20 दिन पहले की।
तब राजस्व निरीक्षक भवानी सिंह दायमा सहित रहवासियों ने लिखित शिकायत तत्कालीन एसडीएम से की तो उन्होंने टॉवर कंपनी को नहीं व लगाने के आदेश पारित कर दिए थे।एसडीएम कोर्ट रायसेन में स्टे लगे होने के बावजूद कॉलोनाईजर द्वारा मनमानी करते हुए आदेशों का उल्लंघन करते हुए एयरटेल मोबाइल टॉवर एक बार फिर से खड़े करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।अवन्तिका कॉलोनी के रहवासियों ने अवन्तिका कॉलोनी के कॉलोनाइजर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मनमानी करने पर उतारू हैं।
यह कॉलोनी के निर्धारित नक्शे के अलग से जब चाहे नक्शा बदलवा लेते हैं।एक बार फिर से कॉलोनाईजर ने नक्शा बदलकर कमाई करने की जुगत भिड़ाकर मशीन बुलवाकर टॉवर लगवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।रहवासियों का कहना है कॉलोनाईजर द्वारा नक्शे में जहां वर्तमान में टॉवर लगाया जा रहा है।वहां ग्रीन पार्क का निर्माण किया जाना था।जहां ग्रीन पार्क में छायादार पेड़ कुर्सियां और ग्रीन ग्रास लगाई जानी थी।लेकिन कालोनाइजर ने मनमानी करते हुए एयरटेल मोबाइल कंपनी का टावर लगाया जा रहा है।पार्क,मन्दिर की जमीन को बेचकर फ्लैट तैयार किए जाने की शिकायतें रहवासियों ने की है।