अजमेर | प्रतापगढ़ पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी भवानी शंकर गौतमेश्वर महादेव में लगने वाले मेले में अपने मां-बाप, बच्चे और पत्नी कमला के साथ आया था। यहां उन्होंने तीन-चार दिन पहले अलग-अलग दुकानें लगाई थीं। शनिवार को मेले में अचानक आरोपी पहले अपनी पत्नी से विवाद करने लगा, बाद में उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और उसे जान से मारने की कोशिश की। आरोपी भवानी इसके बाद वहां से भाग गया।
परिजनों और मेले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हमने महिला को अस्पताल भिजवाया और मामले में केस दर्ज कर लिया। मामले में अलग-अलग टीमें तैयार की गईं। आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भागकर छिप गया था। हमारी टीम ने लोकल पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के शरीर भी पत्नी को जलाते वक्त झुलस गई थी। आरोपी से पत्नी की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, भवानी को पत्नी कमला पर अवैध संबंध का शक था। चरित्र शंका के कारण दोनों में बहस हुई और गुस्से में उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.