रायसेन। जिले में लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने निर्माण कार्यों की जांच के बाद दो SDO और 2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया हैं। उन्होंने लोनिवि और पीआईयू द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर देखा था। इस निरीक्षण में मिलीं खामियों और प्रमुख सचिव की नाराजगी के बाद पीआईयू के एसडीओ एके दुरापे एवं सब इंजीनियर आरके कासिब को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की रख यह कार्रवाई पॉलिटेक्निक कालेज के निर्माण में नहीं बरती जा रही लापरवाही को लेकर की गई है। वहीं लोनिवि के एसडीओ परमजीत सिंह और सब इंजीनियर आरसी बिटोरिया को भी निलंबित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान लोनिवि के प्रमुख सचिव ने शहर में बन रही 32 करोड़ की सड़क के आए सैंपल भी भरवा कर अपने साथ ले गए थे। बताया नजर तो यहां तक जा रहा है कि शहर में जो फोरलेन पास सड़क बन रही है, वह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, लेकिन जब व्याप से इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ है, तभी से उनक यह सड़क भी चर्चा में बनी हुई है। क्योंकि यह सड़क बनने के बाद से ही कई बार क्षतिग्रस्त होकर के बा उखड़ चुकी है। कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं।