अमृतसर में आयोजित G20 कार्यक्रम में शामिल हुए मध्यप्रदेश के राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष उईके
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
भारत की जी-20 अध्यक्षता के एक भाग के रूप में अमृतसर मे एल-20 यानि श्रम-20 सहभागित समूह की बैठक हुई। इसमें जी-20 देशों और संस्थाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा देने के लिए दुनियाभर के कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर विचार किया गया एल-20 की प्रारंभिक बैठक में 20 देशों के मजदूर संघों के नेता और श्रम संबंधी अध्ययन के विशेषज्ञ भाग लिया वहीं मध्य प्रदेश से जी-20 एल-20 सम्मेलन में राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष भागचंद उईके ने भाग लिया और मध्यप्रदेश में श्रमिक आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे में अवगत कराया बताया कि
मध्यपदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोग का गठन किया गया है और सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं जिसस प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो आयोग निरंतर प्रवासी श्रमिकों के लिए काम कर रहा है श्रमिक आयोग द्वारा कोरोना काल मे प्रवासियों को अन्य प्रदेशों से सुरक्षित स्थान पहुंचाने के साथ उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया भागचंद यूके ने मध्य प्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हुए आयोग के गठन से लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक उद्बोधन दिया | श्री उईके ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों में जनजागृति लाने हेतु आयोग द्वारा मार्गदर्शिका तैयार की गई है मार्गदर्शिका मैं उन सभी जानकारियों को करने का प्रयास किया गया है जिससे प्रवासी श्रमिकों को एवं उनके परिवार के सदस्य लाभ उठा सकें |