बीकानेर | पुलिस कस्टडी से भागने की फिराक में एक हिस्ट्रीशीटर ने सिपाही की पिस्टल छीन कर फायरिंग कर दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टर दिखाकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में जा लगी। पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ दीपू ने भागने के प्रयास में फायरिंग की। गनीमत रही कि फायरिंग में किसी भी जवान को गोली नहीं लगी है। पुलिस फायरिंग करते हुए भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। हालांकि पुलिस की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
दीपेंद्र उर्फ दीपू पर मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपेंद्र को पुलिस शेरूणा थाना क्षेत्र से लेकर बीकानेर आ रही थी। इस दौरान दीपेंद्र ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश में फायरिंग की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपेंद्र को सरेंडर के लिए बोलो लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दीपेंद्र के दाएं पैर में गोली लगी है। फिलहाल दीपेंद्र को पीबीएम के ट्रामा सेंटर के रेड लाइट एरिया में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात आईजी ओमप्रकाश और एस पी तेजस्विनी गौतम भी ट्रामा सेंटर पहुंचे, घटना की जानकारी ली है। घटना के बाद ट्रामा सेंटर में सुरक्षा की दृष्टि से हथियार बंद पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.