– स्व. हिमांशु राठौर (बाबा सा.) की स्मृति में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हुआ
नितिन गुप्ता
देवास। देवास पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में आज भी जिंदा है, वो नाम है स्व. हिमांशु राठौर बाबा साहब का। उन्होंने देवास की पत्रकारिता को एक नया आयाम देते हुए कई युवाओं को पत्रकारिता जगत के लिए आगे बढ़ाया। स्व. बाबा साहब की स्मृति में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कलमकारों का सम्मान किया जाना है, वे पत्रकार जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत देकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इसमें अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, साहित्यकार राजकुमार चंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता व आईबीसी 24 ब्यूरो इंदौर दीपक यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं स्व. बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गई। सभी
मंचासीन अतिथियों द्वारा अपने-अपने शब्दों के माध्यम से स्व. बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित की। श्री राजानी ने 1994 में पार्षद चुनाव के दौरान बाबा साहब के साथ के कुछ पलों को याद दिलाते हुए यादें ताज़ा की, वहीं श्री चंदन द्वारा विश्व के पहले अखबार से लेकर आज तक की पत्रकारिता को सामने रखा एवं बाबा साहब की उच्च कोटि के पत्रकारों के साथ की तुलना की। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को उपस्थित पत्रकारगणों के सामने रखा।
स्व.बाबा साहब स्मृति सम्मान समारोह 2023 में पत्रकारिता क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार तरुण मेहता (अग्निबाण ब्यूरो), अनुभवी पत्रकार चंद्र प्रकाश शर्मा (पत्रिका इंदौर), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अमिताभ शुक्ला (बंसल न्यूज संवाददाता) व हाटपिपलिया के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार शाकिर मंसूरी (साधना न्यूज) का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण बाबा साहब के पुत्र वरुण राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।
राठौर परिवार की होनहार बेटी देवयानी राठौर ने स्व.बाबा साहब की ऑइल पेंटिंग बनाई जिसकी सभी ने तारीफ की। कार्यक्रम में स्व.राठौर के भाई सर्वेश राठौर व परिजनों सहित देवास का मीडिया जगत (प्रेस क्लब परिवार) और जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे। यह जानकारी चेतन राठौड़ ने दी।