जीवन में एकता अनुशासन लोगों को हमेशा कायम रखना चाहिए- सराठिया
-जिला होमगार्ड विभाग रायसेन द्वारा 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
शिवलाल यादव रायसेन
आपदा प्रबंधन पर 92 अलग- अलग कार्यशाला आयोजित की गई।रविवार को आपदा मित्र योजना का दोपहर के समय समापन हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में एसएलआर विजय सराठिया विशेष अतिथियों के रूप में डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट श्रीमती नीलमणि लाड़िया,लखन लाल गौर साहब ,पत्रकार शिवलाल यादव मौजूद हुए। मुख्य अतिथि सराकिया द्वारा बेस्ट अनुशासन एवॉर्ड प्रदान किया गया।बेस्ट लीडर नर्बदा प्रसाद का सम्मान नीलमणि लाड़िया द्वारा दिया गया। मानिक लाल नाहर हासे स्कूल बरेली के प्राचार्य नर्बदा प्रसाद शेरहा बोले कि 12 दिनों की कार्यशाला मे आपदा मित्रों ने बहुत कुछ सीखा।जो बाढ़ आपदा संकट में हुनर दिखाएंगे।
एकता अनुशासन के दम पर आपदा मित्रों ने गैस रिसाव से बचाव, बोट चलना और बाढ़ से घिर जाने पर लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों महिलाओं को उनके हक अधिकार साइबर क्राइम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।वाह रे भारत माता के गुदड़ी के लाल…गीत गाकर तालियां बटोरीं।प्यासी जमीन थी मैंने कर्तव्य पथ पर चलकर दिखा दिया…..।कलेक्टर अरविंद दुबे डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट ने किया आपदा मित्र योजना का शुभारंभ किया। डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट नीलमणि लाड़िया का सख्त कुशल अनुशासन प्रबंधन देखने के लायक रहा।लखन लाल गौर का रहा श्रेठ प्रबंधन पूरे 12 दिनों तक देखने को मिला।
होमगार्ड की डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीलमणी लाड़िया ने कहा कि आपदा मित्र योजना प्रशिक्षण में सभी का योगदान अतुलनीय रहा।व्यवहारिक ज्ञान ,संवेदनशील ता संवेदनहीनता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर सीखा।उसे हमेशा बनाए रखना है।आसपास की भारतीय समाज को कायम रखते हुए बाढ़ अग्निकांड सहित अतिवर्षा आपदा में भरपूर सहयोग कर परेशान लोगों की मदद करने के गुणों को ग्रहण करना है।
कार्यक्रम का संचालन प्लाटून कमांडेंट मयंक सेन ने किया।विजय सराठिया बोले कि भू अभिलेख के जरिए आपदा प्रबंधन सहायता करना होता है।आपदा मित्र योजना के तहत ट्रेनिंग दी गई।आप तहसील क्षेत्रों के आपदा मित्र लीडर हो गए।सूचना तंत्र समन्वय बचाव कार्य भी करेंगे आपदा मित्र।जिले की हरेक तहसील क्षेत्र में बाढ़ आपदा अति वर्षा की स्थिति में आपदा मित्र सहयोग की कड़ी के रूप में काम करेंगे।जिला भू अभिलेख कार्यालय रायसेन द्वारा अति वर्षा और बाढ़ आपदा संकट में अधिकारी कर्मचारी बेहतर कार्य करते हैं।
कार्यशाला के अंत में आभार व्यक्त करते हुए लखनलाल गौर ने कहा कि आपदा मित्र बाढ़ आपदा संकट की स्थिति में एक सहयोग अंग बन चुके हैं। आपदा मित्रों को बाद में किट आइडेंटी कार्ड प्रदान किए जाएंगे।सही मोबाइल नंबर नोट कराएं।गिरजेश नारायण मांझी नाहर जनसेवा सदन संस्था बरेली ब्रजेश गौंड नगर सुरक्षा समिति रायसेन,मूरत सिंह लोधी ने भी आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस मौके पर होमगार्ड सैनिक दिनेश यादव तेजेन्द्र राय योगेंद्र भल्लावी धर्मेंद्र सिंह राठौर ,महिपाल सिंह सक्तावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।