Let’s travel together.

प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने सलामतपुर में नवीन थाना भवन का किया लोकार्पण

0 595

ग्राम सेण्डोरा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है- प्रभारी मंत्री

रायसेन से अदनान खान

सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन तहसील के सलामतपुर में 95 लाख रू की लागत से निर्मित नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सेण्डोरो में 14 लाख रू की लागत से नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह भी साथ रहे।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में अनेक जिलों में सुसज्जित थाना भवनों का निर्माण किया जा रहा है। सलामतपुर नवीन थाना भवन का निर्माण लगभग 95 लाख रू की लागत से मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा 20 महीनों में पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। आमजन को भी पुलिस का सदैव सहयोग करना चाहिए जिससे कि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस के साथ लोगों का सकारात्मक सहयोग अपराधों को रोकने में बहुत कारगर होता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस के लिए अलग से चिकित्सालयों की व्यवस्था की जा रही है। शासन और प्रशासन जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।


कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सलामतपुर में अच्छी गुणवत्ता के साथ नवीन, सुसज्जित पुलिस थाना भवन बनकर तैयार हो गया है। साथ ही सेण्डोरा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया है। यह क्षेत्र की जनता के लिए सौगात है। यह भवन न्याय का मंदिर है, जब भी किसी के साथ कोई अन्याय होता है तो वह न्याय के लिए पुलिस के पास आता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि लगभग 10 करोड़ रू की लागत से बनने वाले सॉची अस्पताल भवन का निर्माण कार्य भी मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी सौंपे गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन जिला विकास के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया के नेतृत्व में जिले के चहुॅमुखी विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।


कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गुणवत्ता के साथ भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है,, इसके लिए उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सेवा भाव के साथ कार्य करने से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ता है। जनता भी सदैव पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डॉ जयप्रकाश किरार सहित

मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, विमल जैन, शेर सिंह राजपूत, सुनारी सरपंच मूलचंद यादव, गंगाराम चौकसे, दातार मीणा, राकेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, श्रवण मालवीय, बल्लभदास अग्रवाल, नीतेश जैन, प्रदीप यादव, प्रीतम मालवीय, हरीश मालवीया, बबलू पठान, नीरज जैन बंटी भैया, राकेश बिल्लोरे, किशन मीना, रीतेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल दीवानगंज, अमित पाल सिंह राघव दीवानगंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं प्रशासन में रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एडिशनल एसपी अमृत मीना, एसडीएम एलके खरे, एसडीपीओ अदिति भावसार, सीएचएमओ दिनेश खत्री, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू सहित सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, डॉ रवि राठौर, डॉ सुरेश यादव, सहकारी बैंक मैनेजर इमरान जाफरी, सहकारिता समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, कार्यक्रम में मौजूद रहे।

4000 स्क्वायर फिट क्षेत्र में हुआ है थाना भवन का निर्माण:-
सलामतपुर थाने के नए भवन का निर्माण 94 लाख 1 हज़ार रुपए की लागत और चार हज़ार स्क्वायर फिट क्षेत्र में हुआ है। इसमें फस्ट फ्लोर पर भी लगभग 2500 स्क्वायर फिट क्षेत्र में 1 मेल व 1फीमेल लॉकअप, 1 कांफ्रेंस हॉल, 1 सीसीटीएन उसमें सर्वर रूम, बाहर के फोर्स के लिए रूम, वहीं नीचे के हिस्से में 1 एसएचओ रूम, 1 मालखाना, 1 स्टोर रूम व विसरा रूम, रिसेप्शन, 1चाइल्ड रूम और 2 टॉयलेट महिला व पुरुष के लिए बनाए गए हैं।

अब पुलिस जवानों को 65 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग से मिला छुटकारा:- सलामतपुर थाने का भवन 1957 में बनाया गया था। भवन को बने हुए लगभग 65 साल हो गए थे। थाने की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में 23 पुलिस जवान प्रतिदिन अपनी जान को खतरे में डालकर कार्य कर रहे थे। क्योंकि भवन में कई जगह से दरारें आ गई हैं। और थाना भवन का कुछ हिस्सा गिर भी गया था। वहीं पुराने थाने में जगह की भी बहुत कमी है। एक ही कमरे के अंदर सभी पुलिस जवानों को बैठकर कार्य करना पड़ता था। अब नया भवन बन जाने के बाद इन पुलिसकर्मियों को पर्याप्त जगह के साथ काम करने में आसानी होगी और उन्हें जर्जर हो चुकी पुरानी बिल्डिंग से भी छुटकारा मिल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811