जन-जन तक पहुंच रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ- विधायक श्री सिंह
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा विधायक श्री सिंह ने सियरमऊ में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह द्वारा एक करोड़ 64 लाख रू लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा विधायक श्री सिंह द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को गॉव में ही उपचार की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश में लगभग 263 नवीन स्वास्थ्य संस्थाएं खोली गई हैं। इसमें सियरमऊ को भी स्वीकृत किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सिलवानी विधानसभा में लोकप्रिय विधायक श्री रामपाल सिंह के विशेष प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर काम हो रहा है। नवीन स्वास्थ्य संस्थाएं खोली जा रही हैं तथा जो स्वास्थ्य संस्थाएं पहले से हैं उनका उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेगमगंज में 50 बिस्तर का सिविल अस्पताल बन रहा है। सिलवानी में भी 50 बिस्तर का सिविल अस्पताल, सुल्तानगंज में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहा है। सियरमऊ में भी एक करोड़ 64 लाख रू से यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार होगा। इसके अलावा दो दिन पहले ही सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में ही दो और नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरखेड़ा और सुनवाहा के लिए इतनी ही राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिलवानी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहेगी।
पहला सुख निरोगी काया
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। अगर हम स्वस्थ्य है तो सभी काम कर लेंगे। लोगों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। इसके लिए दवाईयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की व्यवस्था, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छोटे स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 96 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी अनेक रोगों की दवाईयां, विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। प्रदेश में 38-38 करोड़ रू की लागत से सीएम राईज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़ाई करेंगे और आगे चलकर अपने क्षेत्र का, जिले का, प्रदेश का नाम रौशन करेंगे।
स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों के साथ-साथ अधोसंरचना के काम भी हो रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार, खेती का विकास, सड़कों का निर्माण सहित अधोसंरचना के कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हर साल 10 हजार रू की राशि खाते में डाली जा रही है। इसके अलावा गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को प्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए प्रतिकिलो के मान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है और केन्द्र सरकार द्वारा भी इतना ही राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।
लोगों के पास पहुंचकर दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ किया। जिसमें गॉव-गॉव में, वार्ड-वार्ड में शिविर लगाए गए और लोगों के पास जाकर योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिए गए। इन आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिलवानी क्षेत्र में अभियान के तहत 17 हजार से अधिक आवेदन अधिकारियों ने लोगों के पास जाकर एकत्रित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं, महिलाओं, किसानों, युवा प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया जा रहा है।
जन-जन तक पहुंच रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ- विधायक श्री सिंह
कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने कहा कि एक करोड़ 64 लाख रू की लागत से यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनकर तैयार होगा, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गॉव-गॉव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में हर क्षेत्र में, हर गॉव में केन्द्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्जवला योजना हो, लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना हो, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की बात हो, सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
विधायक श्री सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से गॉवों में हर घर में टोंटी से पानी उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 04 हजार रू और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 06 हजार रू की राशि हर साल किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों को निजी अस्पतालों में हर साल पांच लाख रू तक के ईलाज की सुविधा दी गई है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार
कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य परामर्श और उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई।