सड़क दुर्घटना में घायलो को अस्पताल पहुंचने वाले युवको पुलिस द्वारा 5 हजार की राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा
रायसेन। जिले के सलामतपुर चौराहे के पास जागीरदार ढाबा के सामने अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार चार युवक घायल हो गये जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल था जिसके सिर एवं मुंह से खून वह रहा था ओर ओर तेज तेज सांसे ले रहा था। मदद के लिए कोई आगे नही आ रहा था एसे में सॉची निवासी छोटू राजपूत ने हिम्मत जुटाकर राहगीर रामेन्द्र लाला को साथ में लेकर,, गम्भीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सॉची पहुंचकर उपचार कराया ओर रिफर कराया। समय पर ईलाज मिल गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि इन दोनों युवकों छोटू राजपूत और रामेंद्र लाला को पुलिस प्रशासन द्वारा 5 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।