रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग का राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने वर्चुअल शिलान्यास किया
रातापानी अभ्यारण में बनने बाले 417 करोड़ का भूमि पूजन
औबेदुल्लागंज इटारसी के बीच बनने बाले इस सड़क मार्ग का राष्ट्रपति ने किया वर्चुअल भूमि पूजन
इस कार्यक्रम में नगर के बरखेड़ा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुरेन्द्र पटवा, सहित बड़ी संख्या में आदिवासी लोग पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।
राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन
रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम बरखेड़ा में आयोजित 417.51 करोड़ रूपए की लागत से कुल 12.38 किमी लंबाई के रातापानी खंड के औबेदुल्लागंज–इटारसी मार्ग पर (NH–46) फोरलेन सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम का सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा औबेदुल्लागंज जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति ब्रजेश चौकसे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा राजभवन, भोपाल से भारतमाला परियोजना अंतर्गत ₹417 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग का रायसेन जिले के ग्राम बरखेड़ा में सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, औबेदुल्लागंज जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति ब्रजेश चौकसे कलेक्टर ,एस, पी,एन एच आई के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मार्ग के बनने के बाद निश्चित ही यहां पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा साथ ही भोपाल से नागपुर के बीच का यात्रा भी शुभम होगी आज इस सड़क मार्ग का भूमि पूजन देश के राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के द्वारा किया जा रहा है जो हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही कहा कि इस सड़क मार्ग बनने से रातापानी वन अभ्यारण के सभी जानवर भी सुरक्षित रहेंगे ।
वही इस आयोजन को क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह मार्ग बनने से जो एक लंबे समय से समस्या पैदा हो रही थी उससे प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी और कहा कि इस सड़क मार्ग बनने से भोपाल से नागपुर की दूरी मात्र 3 से 4 घंटे में तय की जा सकेगी।