-गर्ल्स एनसीसी इकाई संचालित करने में परेशानिया
रायसेन। NCC अधिकारी को शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन से शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल किए जाने के कारण महाविद्यालय में गर्ल्स एनसीसी इकाई संचालित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कलेक्ट्रेट में छात्राओं के साथ प्रदर्शन कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन की गर्ल्स एनसीसी के संबंध में कमांडिंग ऑफिसर एमपी गर्ल्स बटालियन गिन्नौरी रोड भोपाल ने भीअपने पत्र में कहा है किशासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन में सत्र 2015-16 एमपी गर्ल्स बटालियन भोपाल के निर्देशन गर्ल्स एंड महाविद्यालय मैं लेफ्टिनेंट श्रीमती रचना वर्मा के द्वारा निरंतर संचालित की जा रही है किंतु शासन के आदेश अनुसार श्रीमती रचना वर्मा का स्थानांतरण शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन से शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल किए जाने के कारण महाविद्यालय में गर्ल्स एनसीसी इकाई संचालित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान में महाविद्यालय में मात्र एक महिला पदस्थ है जिनकी उम्र 58 वर्ष है एनसीसी के नियम अनुसार 45 वर्ष से कम आयु की महिला सहायक प्राध्यापक को महाविद्यालय की एनसीसी केयरटेकर बनाया जा सकता है एवं उन्हें ही एनसीसी की ट्रेनिंग हेतु भेजा जा सकता है इस संबंध में महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त अतिरिक्त संचालक प्राचार्य महाविद्यालय रायसेन एवं राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस एनसीसी को महाविद्यालय द्वारा निम्न रिक्त पदों पर किंतु आज दिनांक तक विभाग द्वारा इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तथा इस महाविद्यालय से एनसीसी समाप्त करना हो सके.।
विदिशा विभाग संयोजक श्री शुभम उपाध्याय ने बताया की गर्ल्स महाविद्यालय एन.सी.सी में स्थायी ANO. महिला पद रिक्त है, जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को समस्याओं का सामना ना करना पड़े , इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य का घेराव किया गया एवं अनुभव होगा कि दंडाधिकारी रायसेन तथा जिला स्तर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय से एनसीसी इकाई समाप्त ना हो इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया महोदय जी संदर्भित पत्र द्वारा कमांडिंग आफिसर कर्नल अमरजीत बस्ती द्वारा पत्र जारी कर शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन की एनसीसी इकाई को 14 नवंबर 2022 तक सस्पेंड कर दिया गया यदि महाविद्यालय द्वारा इस समस्या इस समय अवधि में एनसीसी केयरटेकर उपलब्ध नहीं कराया 25 नवंबर 2022 से शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन की एनसीसी इकाई समाप्त कर दी जाएगी आपसे निवेदन है कि शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन छात्र-छात्राओं के हितों में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा अर्ध शासकीय पत्र प्रेषित कर उपयुक्त सहायक प्राध्यापक का स्थानांतरण स्थापना करने की करने का कष्ट करें ताकि इस समस्या का निराकरण समुचित रूप से किया जा सके । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक श्री शुभम उपाध्याय जी ने बताया की बार बार ज्ञापन देने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा उपयुक्त कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापक रूप से उग्र आंदोलन किया जाएगाजिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विदिशा रायसेन के विभाग सयोजक शुभम उपाध्याय , सलोनी भदौरिया ,अमर चौधरी, गोलू नाथ योगी ,राहुल लोधी , संजना धाकड़, रानी अहिरवार, निकिता दूर्वे प्रमुख है।
.