–योजना का लाभ लेने आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा लाभांवित
-शिविर में 2 हजार आवेदन दे चुके है आवेदक। 15 दिन बाद पुन: लगाया जाएगा शिविर
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणो को पात्रता अनुसार केंद्र व प्रदेश सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का संचालन तहसील की सभी ग्राम पंचायतो में किया जा रहा है। ताकि योजना का लाभ लेने से वंचित रहे पात्र ग्रामीण हितग्राही मूलक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देकर लाभ प्राप्त कर सके।
जनपद सीईओ रश्मि चौहान ने बताया कि जनपद क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायतो के 6 कलस्टर बनाए गए हैं प्रत्येक कलस्टर में 10 के करीब ग्राम पंचायतो को जोड़ा गया है।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रत्येक कलस्टर में प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जा रहे है।इन शिविरों में पहुंच रहे हितग्राहियों के द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए जा रहे है। अभियान के प्रारंभ दिन 17 सितंबर से 22 सितंबर तक करीब 2 हजार आवेदन हितग्राहियों के द्वारा शिविर में पहुंच रहे अधिकारियों कर्मचारियो को दिए जा चुके हैं। प्राप्त आवेदनो को चिन्हित किया जाकर योजना के लाभ से पात्र हितग्राहीको लाभान्वित किया जाएगा। हालाकि अभी भी पत्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओ से लाभांवित किए जाने का कार्य निरंतर जन जनप्रतिनिधि के कर कमलो से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में आयोजित किए जा रहे शिविर पुन: 15 दिन बाद उसी स्थान पर आयोजित किए जाएगें। तव तक प्राप्त आवेदनो की समीक्षा की जाकर चयन सूची भी तैयार कर ली जाएगी।
जनपद सीईओ रश्मि चौहान ने बताया कि शिविर में हितग्राही पहुंच रहे है। सभी को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी देकर योजना के लाभ से वंचित रहे हितग्राहियों को चिन्हित किए जाने का कार्य कर्मचारियों के द्वारा बीते दिनो किया है। सभी पात्र हितग्राहियो को योजना का लाभ दिया जाएगा । कोई पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इसकी मानीटरिंग भी कराई जाएगी।