वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर
शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के शतप्रतिशत क्रियान्वयन एवं लाभ से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को घर -घर दस्तक देकर सरकारी अमला खोजने में जुट गया है। सरकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए चिन्हित करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने लक्ष्य हासिल करना उद्देश्य है।
आज 11 दिसंबर बुधवार 2024 से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की शुरुआत हो गई , जोकि 25 जनवरी 2025 तक चलेगा । जनकल्याण अभियान में 34 हितग्राही मूलक , 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 अन्य शासकीय सेवाओं को वंचित हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शौरभ मिश्रा ने सभी 65 ग्राम पंचायतों के लिए दल गठित कर दिए हैं । जिसमें नोडल अधिकारी लक्ष्मीनारायण रजक एवं सहायक नोडल अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाहा को रखा गया है । सभी 65 ग्राम पंचायतों में एक शिविर प्रभारी , क्षेत्र का पटवारी , शाला शिक्षक , ग्रामीण रोजगार सहायक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका , आशा कार्यकर्ता , ग्राम चौकीदार एवं खंड स्तरीय समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी रखे गए हैं ।
आज ग्राम पंचायत मुख्यालय भुरेरु 57 एवं कल्याणपुर शिविर में 43 एवं आज गुरुवार को दूसरे दिन सुनेहरा में 80 , खेरी में 56 आवेदन समग्र आईडी , आयुष्मान कॉर्ड ,बिजली विभाग , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्व विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य समस्याओं को लेकर आए ग्रामीणजन से आवेदन लेकर संबंधित विभाग द्वारा शिविर में ही उनका निराकरण किया गया।
दोनों स्थानों पर तहसीलदार एसआर देशमुख ने शिविर का निरीक्षण किए जाने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहाकि सभी किसानों को शतप्रतिशत रजिस्ट्री आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए। भूरेरु में 127 आईडी बनने पर केंद्र प्रभारी को बधाई देते हुए सराहना की ओर साथ ही ग्रामीणजनों को समझाइश दी कि वह गांव के मार्गों को साफ-सुथरा रखें, कचरा ना डालें ,घरों के छज्जों को बाहर निकाल कर मार्ग अवरोध न करें। अपने घर का जो भी गंदा पानी सड़कों पर बह रहे हैं उसे पीछे बाड़े में फल एवं छायादार पौधे लगाकर उनमें पहुंचा सकते हैं । इससे गांव गंदा होने से बचेगा और पेड़ भी लगेंगे ।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का सभी से लाभ लेने की अपील की।
शिविर में जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी , ग्रामीण
आजीविका मिशन समन्वयक सुधीर सोनी सहित तैनात किए गए कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौरभ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को पर्व के तौर पर मनाते हुए युवा ,नारी , एवं गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार की शतप्रतिशत सेचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी अमला सभी वंचित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने में जुट गया हैं ।
इसके अतिरिक्त 25 जनवरी 2025 तक जनकल्याण पर्व भी मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन , लोकार्पण के साथ मप्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।