-मंडल अध्यक्ष 35 से 45 वर्ष और जिला अध्यक्ष 45 से 60 वर्ष निर्धारित
-मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष वही बनेगा जिसकी साफ सुथरी छवि और अपराधिक प्रकरण दर्ज न हो: श्रीमती अमिता चपरा
रायसेन। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शनिवार को संगठन पर्व के द्वितीय और तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। इस चरण में मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव आपसी सहमति से किए जाएंगे। मंडल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष और जिला अध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया में साफ-सुथरी छवि, आपराधिक प्रकरणों से मुक्त होना, और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की योग्यता अनिवार्य होगी।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि रायसेन जिले में बूथ स्तर तक की समितियों का गठन पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि मंडल और जिला अध्यक्ष ऐसे होने चाहिए जो संगठन को मजबूती प्रदान करें और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें।
जिला संगठन चुनाव अधिकारी श्रीमती अमिता चपरा ने चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पदाधिकारी वही बनेगा जो संगठन के प्रति समर्पित हो और जिसकी छवि साफ हो। चुनाव में जनप्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
कार्यशाला में संगठन प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने भी कहा कि मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चयन में निष्ठा और अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। जेब से निकले कार्यकर्ता पदाधिकारी नहीं बनेंगे। समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, निर्वाचन से प्रभारी, श्री सुरेंद्र तिवारी, श्री अजय सिंह जाट, कार्यालय मंत्री श्री जीतू ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने किया।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी/रायसेन