अनुराग शर्मा सीहोर
अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सीहोर पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में जिला सीहोर अन्तर्गत किसी भी थाना क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई अवैध मादक पदार्थ का कारोबार एवं मादक पदार्थ के सेवन संबंधी सूचना मोबाइल नम्बर 7049128372 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें जिले में होने वाले नशे के अवैध कारोबार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब को भी पकड़ा जा रहा है।