अनुराग शर्मा सीहोर
तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से क्या हटे कि बुदनी विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर का उतरना ही बंद हो गया है। जब शिवराज सिंह चौहान सीएम थे, तो लगभग महीने में एक से दो बार वह बुदनी विधानसभा के किसी न किसी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आते थे।
उनकी विधानसभा होने के चलते बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा, बुदनी, रेहटी, लाडक़ुई, शाहगंज, सलकनपुर, बक्तरा सहित जैत व अन्य गांवों में हेलीपेड बनाए गए थे। लेकिन शिवराज सिंह चौहान के सीएम पद से हट जाने के बाद से यह हेलीपेड बेकाम के हो गए हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 फरवरी को बुदनी विधानसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल का भूमिपूजन करने हेलीकाप्टर से आए थे, जिसके 9 महीने बाद 8 अक्टूबर को डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर से बुदनी भेरुदा आए। जिसे देख बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लोग भी यही चर्चा करते नजर आए कि 9 महीने बाद बुदनी विधानसभा क्षेत्र में सीएम का उडऩ खटोला उतरा है।