बेगमगंज रायसेन से शरद शर्मा
जब एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने अपनी ससुराल सागर गया हुआ था। तब सूने मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर करीब चार लाख के सोने – चांदी के गहने एवं नगदी चोरी कर कर ले गए। परिवार के वापस लौटने के बाद चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस ने मामला दर्ज कराया ।
नगर के वार्ड क्रमांक 13 चोपड़ा मोहल्ले में निवासरत राहुल भोजनालय के मालिक मनोज साहू पुत्र राजू साहू अपनी ससुराल सागर शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर पर ताला डालकर 13 मई की शाम 6 बजे सागर गए थे।
घर सूना होने के कारण कोई अज्ञात चोर बीती रात में ताले तोड़कर अंदर घुसा और लकड़ी के दीवान पलंग में रखें सोने के गहनों में हार एवं कंगन तथा अंगूठी और चांदी की पाजेब इत्यादि चोरी कर कर ले गया।
फरियादी मनोज साहू ने बताया कि आज शनिवार की सुबह 10 बजे जब मनोज साहू सागर से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। तब उन्हें शंका हुई और आनन-फानन में उन्होंने देखा कि दीवान पलंग में लगा हुआ लॉक टूटा पड़ा सहित घर के अंदर रखे ।अन्य सामान की खोजबीन करने पर पाया कि सोने के गहनों में सोने का 2 तोला का एक हार , डेढ़ तोला का पंचाली हार ,डेढ़ तोले की सोने की 4 चूड़ियां , सबा तोला के 2 जोड़ी कान के बाली , तीन सोने की अंगूठियां , दो सोने की बच्चों की हाय , 2 जोड़ी चांदी की बड़ी पायल ,एक चांदी की बड़ी करधोनी , 2 जोड़ी बच्चों की पायल इत्यादि कीमत करीब 4 लाख रुपए के सोने -चांदी के गहने कोई चोर ले गया है।
घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है ।
चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसडीओपी सुनील बरकरे एवं थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन सहित रायसेन से आए एफएसएल की टीम एवं खोजी कुत्ते ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आसपास के पड़ोसियों से भी पूछताछ की है लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की भनक लगने से इंकार करते हुए अनभिज्ञता प्रकट की ।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है ।शीघ्र ही चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है ।