नवदीप श्रीवास्तव श्यामपुर सीहोर
राष्ट्रीय बजरंग दल ने हर इकाई तक हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का संकल्प एवं इमलिया हनुमान मंदिर का जीर्ण उद्धार करने का संकल्प लिया और समाज में समरसता लाना है यह भी संकल्प लिया ईसी के सथ राष्ट्रीय बजरंग दल ने हुंकार भरेते हुए इमलिया हनुमान मंदिर के लिए गांव-गांव जाकर हिन्दू समाज को जागरूक कर मंदिर का जिर्ण उधार करेंगे और जरूरत पड़ी तो हिंदू समाज के द्वार आंदोलन भी करेंगे मंदिर की जगह तूरंत खाली करवाई जाए शमशान की भूमि विधर्मियों से तूरंत खाली करवाई जाए इमलिया में हनुमान जी के मंदिर की दुर्दशा हिंदू समाज नहीं सहेगा राष्ट्रीय, बजरंग दल करेगा शांतिपूर्वक आंदोलन दिन और तारीख समस्त सनातनियों को बता दिया जाएगा आंदोलन में समस्त हिंदू समाज अग्रेषित है।