रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे द्वारा जिले में आभेद सट्टा एवं अवैध शराब पर लगीतार अभियान चलाया जा रहा है फिर भी अपराधियों के हौसले अपने बुलंद है कि वह जुआ सट्टा खेलने के लिए जंगलों में जा जाकर अपना अवैध जुआ सट्टा एवं शराब को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस भी लगीतार जवारी सट्टा और शराब के खिलाफ लगी तार कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बताया गया की कुछ लोग दाहोद डैम में जाकर सट्टा खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जुवारियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई पुलिस द्वारा जंगल में दबिश देकर 13 जुवारियो के पास 6 मोबाइल 18,400 रुपे एवं 10 मोटरसाइकिल घटना स्थल से विधिवत जप्त की गई पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान सुरेंद्र ठाकुर पिता रघुवीर सिंह ठाकुर निवासी राहुल नगर थाना सतलापुर आमिर खान पिता शहजाद खान निवासी वार्ड नंबर 10 थाना बाड़ी, रवि मारण पिता जगदीश मरण निवासी वार्ड नंबर 23 महाराणा प्रताप नगर मंडीदीप, हरिश्चंद्र पिता हल्के लोधी निवासी वार्ड नंबर 23 वक्कड़ कॉलोनी थाना मंडीदीप, गौरव यादव पिता रमेश यादव निवासी शीतल टाउन थाना मंडीदीप, आकाश पिता कमलेश मीणा निवासी रामनगर थाना मंडीदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें अहम भूमिका नूरगंज थाना प्रभारी जे पी त्रिपाठी, रमेश उईके, प्रधान आरक्षण रेदास अहिरवार, प्रधान आरक्षक भीम सिंह रघुवंशी प्रधान आरक्षण आरिफ खान, प्रधान आरक्षण अभिषेक मीणा, आरक्षक कमलेश यादव, एवं आरक्षक राजेंद्र भिलाला की अहम भूमिका रही।