मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई शासकीय स्कूलों में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला दीवानगंज, माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा, प्राथमिक शाला कायम पुर मैं खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, आदि खेलों का आयोजन कराया गया। उपस्थित सभी बच्चों को खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय से अवगत कराया ,बाल पंचायत का गठन कराया गया इस अवसर पर संजय जैन, नईम खान,नजमा सुलतान, शबाना अंजुम,वंदना पटेल सहित शाला के शिक्षक शामिल हुए