जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया पौधारोपण और प्राचीन बावड़ी के पुनर्निर्माण का निरीक्षण
रायसेन । लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को रायसेन जिले के बरेली में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक प्रमुख कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह आयोजन बरेली के बावड़ी मोहल्ला में हुआ, जहां उन्होंने प्राचीन बावड़ी के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पौधारोपण कर सभी उपस्थितजनों से जल गंगा संवर्धन अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
श्री पटेल ने अपने संबोधन में जल संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है और इसके बिना हम अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्राचीन बावड़ियों जैसे जल स्रोतों का पुनर्जीवन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण दोनों के लिए आवश्यक है।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की कि वे जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति अपना समर्थन जताया।
कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण में भाग लिया और जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन