Let’s travel together.

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को आज मिलेगी बेल? कोर्ट सुना सकता है फैसला

0 20

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट आज जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुना सकती है. 2020 में हुए दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद पिछले कई साल से जेल में बंद हैं. उमर ने कोर्ट से नियमित जमानत की मांग की है. इस मामले में 13 मई को सुनवाई हुई थी लेकिन फैसला नहीं आ पाया था. घंटों की सुनवाई के बाद स्पेशल जज समीर बाजपेयी ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. वहीं, आज उमर खालिद को कोर्ट से राहत मिलेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकीं हैं.

जमानत याचिका का विरोध कर रही है दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध कर रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर याचिका का विरोध करते हुए इसे निराधार बताया. उन्होंने लिखित दलीलें भी दाखिल की थीं. उधर, उमर खालिद के वकील ने दलील दी थी कि उनके खिलाफ कोई आतंकी मामला नहीं बनता है और उनका नाम दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में दोहराया गया है. उसका नाम दोहराने से झूठ, सच नहीं हो जाता. उनके खिलाफ भयानक मीडिया ट्रायल किया गया. उन्होंने अपनी लिखित दलीलें भी दाखिल की थीं.

उमर ने सोशल मीडिया पर फैलाया था झूठा नैरेटिव

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उमर खालिद ने साजिश के तहत सोशल मीडिया पर झूठा नैरेटिव फैलाया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने सोशल मीडिया चैट्स के जरिए कोर्ट में अपनी दलीलें पेश की थीं. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि उमर खालिद ने 2020 में 23 जगहों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जो पहले से तय था. इस विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में दंगा हुआ.

साजिश की शुरुआत से दंगे होने तक उमर का नाम

दिल्ली पुलिस के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि साजिश की शुरुआत से लेकर दंगे होने तक उमर खालिद का नाम आ रहा है. उमर ने कई लोगों को दिल्ली पुलिस के खिलाफ ट्वीट करने का अनुरोध किया, जिनके सोशल मीडिया पर काफी संख्या में फॉलोअर्स हैं. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कुछ लोगों के नाम भी गिनवाएं.

उमर की जमानत याचिका पर SC में कई बार टली सुनवाई

बता दें कि उमर खालिद की जनतमा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में दर्जनों बार सुनवाई टली. इसके बाद उमर खालिद ने अपनी जमानत याचिका वहां से वापस ले ली थी. जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच ने खालिद की जमानत याचिका वापस लेने की अर्जी को मंजूरी दी थी.

2020 में हुए दिल्ली दंगे के आरोपी हैं उमर खालिद

उमर खालिद साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों का आरोपी हैं. तब सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़क गए थे. इसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उमर यूएपीए के तहत सितंबर 2020 से ही जेल कस्टडी में है. खालिद के खिलाफ दंगों की साजिश रचने के आरोप में UAPA और IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811