जिला न्यायालय के एडीआर भवन में न्यायाधीश ने लोक अदालत के संबंध में दी जानकारी अधिक से अधिक प्रकरणों का होगा निराकरण
रायसेन। जिला न्यायालय के एडीआर भवन सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीश राजीव राव गौतम ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया की आगामी 11 मई 2024 हो आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की और बताया की 11 मई 2024 को नेशनल लोक अदालत का रायसेन जिला न्यायालय सहित जिले की समस्त तहसील न्यायालयों में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो इसको लेकर निंरतर प्रयास किए जा रहे है। वहीं उन्होंने 4 मई 2024 को जिला न्यायालय में आयोजित रक्तदान शिविर में नागरिकों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान कर सकते है। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अनीस उद्दीन अब्बासी भी मौजूद रहे।