ग्वालियर । नगर निगम के दमकल दस्ते ने शनिवार को सिरोल रोड स्थित तीन मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया। इस दौरान दस्ते ने मैरिज गार्डनों में अग्निशमन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सनशाइन मैरिज गार्डन में अग्निशमन व्यवस्थाएं न मिलने पर इसे सील करने की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही गार्डन संचालक को अग्निशमन से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए गए। फायर आफिसर उमंग प्रधान ने बताया कि शनिवार को अधीक्षण यंत्री डा. अतिबल सिंह यादव, नोडल आफिसर फायर केशव सिंह चौहान और सहायक फायर आफिसर विवेक दीक्षित ने सिरोल रोड स्थित तीन मैरिज गार्डनों मंथन बैंक्वेट हाल, रेशम तारा मैरिज गार्डन और सनशाइन मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं करने पर सनशाइन मैरिज गार्डन बंद किया गया अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार ने अपील की है कि शहर के समस्त ऐसे व्यवसायी, भवन स्वामी, होटल, मैरिज गार्डन, विस्फोटक, बहुमंजिला इमारतें आदि की अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं है, तो उनके खिलाफ एनबीसी कोड के अनुसार संस्थान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।