मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से माता की बिंदिया चोरी कर ले गए।
ग्राम सेमरा के मेला ग्राउंड में गायत्री मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में राम, सीता, लक्ष्मण हनुमान जी और गायत्री जी की मूर्ति विराजमान है। दिन के समय एक सवारी ऑटो से कुछ लोग मंदिर मैं दर्शन करने आए थे। मंदिर प्रांगण में घूम फिर कर दर्शन किए इसके बाद वहां से सवारी ऑटो चला गया। जब पुजारी ने देखा कि गायत्री माता के सर पर सोने की बिंदिया नहीं है तब पता चला कि कोई अज्ञात चोर माता की बिंदिया चोरी कर रफू चक्कर हो गया।
पुजारी ने सभी ग्रामीणों को चोरी की घटना के विषय में बताया। सभी ग्रामवासी और सेमरा के सरपंच भानु लोधी द्वारा दीवानगंज चौकी पर चोरी के विषय में शिकायती आवेदन दिया गया। आवेदन पर एएसआई बीएस दांगी द्वारा मंदिर का मुआयना किया गया। एएसआई बीएस दांगी ने बताया कि सेमरा के गायत्री मंदिर में विराजमान गायत्री माता पर तीन मंगलसूत्र, एक हाय, चांदी का मुकुट, कमर में चांदी का गुच्छा , सर पर सोने की बिंदिया आदि ग्रामीणों ने पहना रखा हुआ था। इसमें से केवल माथे की बिंदिया नहीं है। चोरी का शिकायती आवेदन आया है इस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ग्रामीण ने जो बाहर से ऑटो में दर्शन करने आए हुए थे उनके फुटेज भी दिए गए हैं। सवारी ऑटो से जो लोग दर्शन कर रहे थे उनके फोटो वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गए हैं। आगे की जांच जारी है।