Let’s travel together.

नटेरन पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी को मय चाकू एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त कार सहित किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 23

विदिशा। पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था उक्त निर्देश के पालन में एवं  पुलिस अधीक्षक  विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चोबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासोदा  मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना नटेरन की टीम को अवैध शराब के तस्करों के बिरुद्ध कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था ।

दिनांक 21 मार्च को थाना नटेरन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जोगी किरोंदा में जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह के घर के सामने बने टपरे के पास अवैध शराब रखी है सूचना की तस्दीक़ हेतु तत्काल हमराह बल के साथ मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे देखा तो जीतू कुशवाह के घर सामने बने टपरे के पास कुल 07 नग खाखी रंग की पेटी जिसमें देशी लाल मदिरा भरी हुई थी जिसमें से दो काटून फटे हुए थे। आरोपी मौके से फरार हो गए थे मौके पर अवैध शराब को जप्त कर थाने लेकर आए तथा अप क्र 101/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया । उक्त माल मामले में दिनांक 26 मार्च 24 को टपरे का मालिक आरोपी सूरज बाल्मिक को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके द्वारा बताया गया था कि उसके टपरे में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह के द्वारा शराब रखी गई थी जो आरोपी जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह की तलाश हेतु मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नटेरन आशुतोष सिह राजपूत नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।

उक्त संबंध में दिनांक 27- 28 की मध्य रात्रि को मुख्य द्वारा सूचना दी गई की आरोपी जित्तू कुशवाहा गुरौंद चौराहे पर है जिसके पास हथियार हैं रहने की भी संभावना है तत्काल रात्रि में टीम भेजकर आरोपी जित्तू कुशवाहा को एक अवैध चाकू रखे हुए गिरफ्तार किया एवं अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
बाद आरोपी आरोपी जीतू कुशवाहा से गहनता से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ही इंडिगो कर से अपने स्वामित्व की इंडिगो कार से ले जाकर सूरज वाल्मीकि टपरे में रखी थी जिसको समय आने पर वह लोगों को बेच देता । जो आरोपी जीतू कुशवाहा की निशा देही पर उक्त घटना में प्रयुक्त इन्डिको कार क्र- MH04HN1159 को बताये स्थान से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया ।

विशेष भूमिकाः– निरीक्षक आशुतोष सिह, उनि रणवीर सिह जाट, सउनि घूमन सिह, प्र.आर 154 कमल सिह, आर 611 दीपक पाल आर 229 धर्मेन्द्र सिह आर 217 दिलीप शर्मा, आर 402 गौरव शर्मा, आर 738 जय प्रकाश गुर्जर आर. 1029 नवदीप शर्मा, आर. 106 अनिल यादव, आर 676 धर्मवीर सिह, आर 244 अंकुश जैन, सैनिक राजपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अपराध क्र. 101/24,धारा:- 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी:  जितेन्द्र उर्फ जित्तू कुशवाह पिता मूलचंद कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोगी किरोंदा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811